खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, फरवरी में 25 माह के निचले स्तर पर
मुंबई- खुदरा महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत के बाद अब थोक महंगाई भी फरवरी, 2023 में घटकर 25 महीने के निचले स्तर 3.85 फीसदी पर आ गई। यह जनवरी, 2021 के बाद से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है। उस समय यह 2.51 फीसदी रही थी। हालांकि, पिछले महीने खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल फरवरी में थोक महंगाई दर में लगातार 9वें महीने गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले जनवरी, 2023 में डब्ल्यूपीआई महंगाई 4.73 फीसदी और फरवरी, 2022 में 13.43 फीसदी रही थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई पिछले महीने जनवरी, 2023 के 2.38 फीसदी से बढ़कर 3.81 फीसदी पर पहुंच गई।
मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और ऊर्जा की कीमतों में कमी से फरवरी, 2023 में थोक महंगाई घटी है। इसके अलावा, गैर-खाद्य वस्तुओं, खनिजों, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑप्टिकल उत्पादों, रासायनिक उत्पादों, इलेक्ट्रिकल उपकरण और मोटर वाहन के दाम घटने से भी राहत मिली है। इससे पहले खुदरा महंगाई भी पिछले महीने मामूली घटकर 6.44 फीसदी रह गई। जनवरी, 2023 में यह 6.52 फीसदी रही थी।