सोना 970 रुपये महंगा होकर 56,000 रुपये के पार, चांदी 1,600 रुपये उछली
मुंबई- शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच सोमवार को सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखी गई। सोना 970 रुपये महंगा होकर 56,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी भी 1,600 रुपये उछलकर 63,820 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
अमेरिका में दो बैंकों के डूबने के बाद जोखिम बढ़ गया है। सोना आमतौर पर सुरक्षा को रखकर खरीदा जाता है। इसी वजह से सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखी गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि शुक्रवार को सोना 55,580 रुपये पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना 1,875 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 20.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विश्लेषकों के मुताबिक, कीमतें बढ़ने से सोना का भाव पांच हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर में गिरावट और अमेरिका में आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने से भी सोने के भाव पर असर देखा गया।
दो अमेरिकी बैंकों के दिवालिया होने के बाद निवेशकों में चिंता है। अमेरिका की इस घटना का असर पूरे वैश्विक आर्थिक व्यवस्था पर होने का अनुमान है। इससे दुनिया में अनिश्चितता फैलेगी। जब भी दुनिया में उथल-पुथल होती है तो सोन की मांग बढ़ जाती है। यही कारण है अब अमेरिकी बैंकिंग व्यवस्था में दिक्कतों से इक्विटी निवेशक घबराए हुए हैं। इससे अचानक सोने में खरीदारी बढ़ गई है।