लेनदारों को भुगतान के लिए सिलिकॉन वैली बैंक की संपत्तियां बेचेगा ब्रिटेन 

नई दिल्ली। अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के अचानक बंद होने के बाद दुनियाभर के बैंकों व वित्तीय संस्थाओं की चिंता बढ़ गई है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि वह सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश शाखा को जल्द से जल्द इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया में लाएगा, ताकि पात्र निवेशकों को 1,70,000 ब्रिटिश पाउंड की मदद मिल सके। उसने कहा कि लेनदारों को भुगतान के लिए वह एसवीबी की ब्रिटेन में स्थित संपत्तियों को बेचेगा। 

अमेरिका के कैलिफोर्निया से लेकर प्रशांत महासागर क्षेत्र की कंपनियां बैंक के डूबने के बाद पसोपेश में हैं कि वे अपना वित्तीय प्रबंधन किस प्रकार करें। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजोम ने कहा कि वह व्हाइट हाउस के साथ इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए बातचीत करेंगे, ताकि लोगों की नौकरी, आजीविका और पारिस्थितिकी बाधित नहीं हो। बैंक के डूबने के कारण अमेरिका के स्टार्टअप तो प्रभावित हुए ही हैं, बल्कि कैलिफोर्निया का शराब उद्योग भी बुरी तरह चरमरा गया है। कुवैत सेंट्रल बैंक ने कहा कि उसके देश के बैंकों का सिलिकॉन वैली बैंक के साथ एक्सपोजर काफी कम था। इसलिए, उन पर बहुत मामूली असर पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *