विदेशी निवेशकों ने इस महीने शेयर बाजार में 13,500 करोड़ का किया निवेश
मुंबई- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में इस महीने अब तक 13,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में 28,852 करोड़ और फरवरी में 5,294 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इससे पहले दिसंबर में इन निवेशकों ने 11,119 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
दरअसल, मार्च में निवेश इसलिए बढ़ा क्योंकि अदाणी समूह ने विदेशी खरीदारों को बल्क डील के तहत शेयर बेचकर 15,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई थी। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में एसवीबी बैंक के पतन के बाद विदेशी निवेशक सावधानी का रूख अपना सकते हैं। अन्य देशों की तरह भारत ने भी ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की है जिससे विदेशी निवेशक यहां से लगातार पैसा निकाल रहे हैं।