जियो दे रहा है 395 रुपये में तीन महीने का रिचार्ज, भरपूर काल और मैसेज 

मुंबई- हर महीने फोन को रिचार्ज कराना एक टेंशन ही है। अब हर कोई तो वार्षिक रिचार्ज की राशि को अफोर्ड नहीं कर सकता है तो कुछ ऐसे प्लान्स भी होते हैं जो 3 महीने तक की वैधता के साथ आते हैं। अगर जियो की बात करें तो कंपनी 395 रुपये का एक ऐसा प्लान उपलब्ध कराती है। इस प्लान की कीमत कम है लेकिन फायदे बहुत हैं। यह कंपनी का वैल्यू प्लान है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा के साथ और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं। 

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही कुल 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। ये हाई-स्पीड पर चलेगा। इसके खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। इस प्लान में 1000 SMS दिए जा रहे हैं। डाटा और एसएमएस के साथ कोई भी FUP नहीं दी गई है। इसके साथ ही आपको जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा। प्लान की वैधात 84 दिनों की है। 

जियो के 395 रुपये के अलावा भी कुछ ऐसे प्लान्स हैं जो 84 दिन की वैधता के साथ आते हैं। इनमें एक है 666 रुपये का प्लान है। इस प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ हर रोज 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। हर दिन 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 

719 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें भी 84 दिन की वैधता दी गई है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डाटा, हर दिन 100 SMS और जियो आप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। Jio के 1,199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी भी वैझता 84 दिन की ही है। इसमें हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 100 SMS डेली मिलते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *