बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 671 अंक टूटा 

मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भी भारी गिरावट रही। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 671 या 1.12 फीसदी टूटकर 59,135 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 176 अंक या एक फीसदी गिरकर 17,412 पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 542 अंक टूटा था। 

सेंसेक्स दिन में 59 हजार के नीचे 58,884 तक चला गया था। यह 59,259 पर खुला था। कुल 3,611 शेयरों में कारोबार हुए जिसमें से 1,298 में बढ़त और 2,219 में गिरावट रही। 116 शेयर एक साल के निचले और 81 एक साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। इस गिरावट से बाजार पूंजीकरण 1.36 लाख करोड़ रुपये घटकर 262.94 लाख करोड़ रुपये रह गया। 

इसी तरह से निफ्टी के कुल 50 में से 35 शेयर गिरकर और 15 बढ़कर बंद हुए। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.87 और फाइनेंशियल में 1.80 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट रही। यह 17,324 का निचला स्तर बनाया जबकि 17,443 पर खुला था। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि और एसबीआई में 2-2 फीसदी की गिरावट रही। 

दो दिन में सेंसेक्स 1,213 अंक टूटा है जबकि निफ्टी में इसी दौरान 340 अंकों की गिरावट रही है। कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.30 लाख करोड़ घटा है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि कमजोर एशियाई बाजारों से वित्तीय, बैंकिंग, आईटी और कैपिटल गुड्स के शेयरों में भारी बिकवाली और अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर दिखा।  

एसएंडपी में 1.8 फीसदी और डाऊजोंस में 1.7 फीसदी की गिरावट रही। दरअसल, अमेरिका में एसवीबी फाइनेंशियल बैंक के शेयर 60 फीसदी टूट गए थे। यह बैंक स्टार्टअप को कर्ज देता है। इससे भारतीय बाजार में बैंकिंग शेयर पर असर दिखा। संभावित ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंताओं के बीच अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों पर भी नजर रही। इसके साथ लंदन, शंघाई, फ्रैंकफर्ट और जापान के बाजारों में भी गिरावट रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *