वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9.25 फीसदी ब्याज, अप्रैल में और ज्यादा मिलेगा
मुंबई- कर्ज के लगातार महंगे होने के साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी ब्याज लगातार बढ़ रहा है। छोटे बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। हालांकि, बड़े बैंक भी 8 से 8.50 फीसदी तक की पेशकश कर रहे हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा है कि वह वरिष्ठ नागरिकों को 700 दिन के जमा पर 9.25 फीसदी ब्याज देगा।
विश्लेषकों का मानना है कि अप्रैल में आरबीआई एक बार फिर से रेपो दर बढ़ाता तो एफडी पर और ज्यादा ब्याज मिल सकता है। ऐसे में आकर्षक रिटर्न के लिए इस समय डेट और फिक्स्ड इनकम बेहतर साबित हो सकते हैं, खासकर तब जब इक्विटी बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव है।
कोटक बैंक इस समय 390 दिन के एफडी पर 7.20 फीसदी और 364 दिन के एफडी पर 6.2 फीसदी ब्याज दे रहा है। एसबीआई 400 दिन के एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि एफडी का चयन करते समय आपको उस अवधि को देखना चाहिए जिसके लिए आप निवेश करना चाहते हैं। यानी जब तक आपको पैसे की जरूरत न हो, आप तब तक के लिए निवेश कर सकते हैं।
परिपक्वता के बाद भी आप फिर से उसे फिक्स कर सकते हैं क्योंकि अगली कुछ तिमाहियों में फिर दरें बढ़ सकती हैं। साथ ही डिपॉजिट के समय आपको यह जांचना चाहिए कि बैंक कितना सुरक्षित और विश्वसनीय है। एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने एफडी पर 0.40 फीसदी तक ब्याज बढ़ा दिया है।
13 महीने से 24 महीने वाले एफडी पर अब 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.75 फीसदी था। दो साल से ढाई साल के जमा पर 7.26 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 30 महीने से 10 साल के एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 8.01 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। नई दरें 10 मार्च से लागू हो गई हैं।