बिना बीमा के वाहनों को पेट्रोल और डीजल मिलना हो सकता है मुश्किल 

नई दिल्ली। अगर आपके पास वाहन का बीमा नहीं है तो हो सकता है कि आपको डीजल और पेट्रोल नहीं मिले। शुक्रवार को बीमा उद्योग ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि बिना बीमा कराने वाले वाहनों को तेल पंपों पर तेल भरने की अनुमति नहीं दी जाए। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की ओर से आयोजित ‘बीमा मंथन’ के दौरान जारी की गई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक एप की भी पेशकश की है, जो एम परिवहन से पंजीकृत होगा और बताएगा कि किस वाहन का बीमा हुआ है और किसका नहीं। अगर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है तो ये एप तेल कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा और हर पेट्रोल पंप पर इसकी उपलब्धता होगी। कैमरा स्कैनर से वाहन स्कैन कर लिए जाएंगे। 

मौजूदा नियमों के अनुसार थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है। देश में 54 फीसदी वाहन अभी भी बिना बीमा के हैं। इसमें ज्यादातर कमर्शियल वाहन जैसे ट्रैक्टर और तिपहिया हैं, जिन्होंने बीमा को रिन्यू नहीं कराया है। दो पहिया वाहनों में भी ऐसा ही कुछ दिख रहा है। बीमा उद्योग का मानना है कि इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *