गेहूं की कीमतों को सस्ता करने के लिए एफसीआई ने बेचा 5.39 लाख टन गेहूं
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) के तहत ई-नीलामी के पांचवें दौर में 9 मार्च को आटा मिलों सहित थोक ग्राहकों को 5.39 लाख टन गेहूं बेचा है। एफसीआई के 23 क्षेत्रों में 657 डिपो से लगभग 11.88 लाख टन गेहूं बिक्री के लिए पेश किया गया था। औसत बिक्री मूल्य 2,197.91 रुपये प्रति क्विंटल था। खाद्य मंत्रालय के अनुसार, खाद्यान्न और गेहूं के आटे की खुदरा कीमतों को कम करने के कदमों के तहत पिछले चार दौर में लगभग 23.47 लाख टन गेहूं थोक ग्राहकों को बेचा गया है।