एनपीएस और एपीवाई में 23 फीसदी बढ़े सदस्य
नई दिल्ली। नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में सदस्यों की संख्या एक साल में 23 फीसदी बढ़कर 4 मार्च तक 6.24 करोड़ के पार हो गई है। 5 मार्च, 2022 तक 5.08 करोड़ सदस्य थे। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इसमें से 28 फीसदी वृद्धि एपीवाई में हुई है और एक करोड़ नए सदस्य जुड़े हैं। पेंशन का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 23.45 फीसदी बढ़कर 8.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल 31 मार्च तक 5.20 करोड़ एनपीएस सदस्य थे।