पर्सनल लोन की तुलना में सोने के एवज में कम ब्याज पर मिल जाता है कर्ज 

मुंबई- अगर आपके पास कोई नियमित आय है या आप एक अच्छी कंपनी में जॉब करते हैं, तो ब्याज दर कम हो जाएगी। लेकिन आपके पास कोई नियमित आय नहीं है, तो फिर आपको पर्सनल लोन मिलने में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। मिल भी गया तो ब्याज दर काफी ज्यादा होगी। लेकिन अगर आपके घर में सोना रखा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। यह आपको पर्सनल लोन की तुलना में आधी ब्याज दर पर मिल जाएगा। 

गोल्ड लोन एक सिक्योर लोन होता है। यह आपकी गोल्ड जूलरी पर सिक्योर होता है। आप बैंक में अपनी गोल्ड जूलरी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। इसका प्रोसेस भी आसान है। इसमें ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत भी नहीं पड़ती। गोल्ड लोन पर ब्याज दर लोन अमाउंट और बैंक पर निर्भर करती है। 18 से 22 कैरेट के बीच की गोल्ड जूलरी और बैंक द्वारा ढाले हुए सिक्कों (50 ग्राम तक) पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है। 

गोल्ड लोन की लिमिट ग्राहक और बैंक के अनुसार अलग-अलग होती है। गिरवी के लिए आए सोने का वजन और शुद्धता गोल्ड लोन की वैल्यू होती है। कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार, ‘आपके लोन की लिमिट सीधे तौर पर आपके द्वारा दिये गए गोल्ड एसेट की वैल्यू के समानुपाती होती है। हालांकि, बैंक के विवेक से एक ग्राहक/परिवार या ग्रुप को एक बार में न्यूनतम 20 हजार रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। वहीं, एलटीवी यानी लोन टू वैल्यू 65 से 75 फीसदी की रेंज में होती है। इसका मतलब है कि आप अपने सोने के मूल्य के 75 फीसदी तक का लोन पा सकते हैं।’ 

एसबीआई गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 31 मार्च, 2023 तक जीरो है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डिसबर्सल अमाउंट का एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के 3 लाख तक के गोल्ड लोन में प्रोसेसिंग फीस जीरो है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *