5 दिन में अदाणी के शेयरों से निवेशकों ने कमाया 45 पर्सेंट का फायदा

मुंबई- अडानी के शेयरों से जोखिम अब हवा हो गया है। लोग जमकर अडानी ग्रुप के शेयर खरीद रहे हैं। पिछले पांच दिनों से लगातार अडानी ग्रुप के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिल रही है। इसकी वजह है मेगा ब्लॉक डील, जिसने घबराए हुए निवेशकों में विश्वास जगा दिया है। पिछले पांच सत्रों में अडानी ग्रुप के शेयरों में 45 फीसदी तक का उछाल आया है।

इस शानदार रैली से अडानी ग्रुप की कुल मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई है। सोमवार के सेशन में अडानी ग्रुप के 5 शेयरों में अपर सर्किट लगा है। ये शेयर अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल और अडानी विल्मर है। वहीं, ग्रुप अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.5 फीसदी उछल गया। एनडीटीवी के शेयर में भी करीब 5 फीसदी की उछाल आई है।

सोमवार को कारोबार खत्म होने तक अडानी ग्रुप की कुल मार्केट वैल्यूएशन करीब 8.85 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 27 फरवरी को यह मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये थी। इस तरह बीते कुछ दिनों में अडानी ग्रुप के बाजार पूंजीकरण में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से अडानी एंटरप्राइजेज ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप आज 2,26,045.12 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, अडानी पोर्ट का मार्केट कैप 1,49,157.59 करोड़ पर पहुंच गया। इसके बाद आती है अडानी ट्रांसमिशन, जिसका मार्केट कैप 87,108.8 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा, अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 90,283 करोड़, अडानी पावर का ₹68,614.94 करोड़, अडानी विल्मर का 57,081.88 करोड़, अडानी ग्रीन एनर्जी का ₹93,473.76 करोड़ पर पहुंच गया।

वहीं, अंबुजा सीमेंट का मार्केट कैप ₹76,556.55 करोड़, एसीसी का ₹35,035.47 करोड़ और एनडीटीवी का ₹1,489.29 करोड़ पर पहुंच गया। 28 फरवरी से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। इसके बाद से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल आया है। यह शेयर 5 दिन में बीएसई पर 45.36 फीसदी उछल गया।

अडानी पावर, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 21.5 फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान अडानी पोर्ट्स के शेयर में 16.5 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयर में क्रमश: 21 फीसदी और 21.5 फीसदी की तेजी आई है।

अडानी ग्रुप के दूसरे शेयरों की तुलना में सीमेंट कंपनियों के शेयरों में धीमी ग्रोथ हुई है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी के शेयर में बीएसई पर क्रमश: 14 फीसदी और 8 फीसदी का उछाल आया है। एसीसी सीमेंट का शेयर सोमवार को 1.50 फीसदी या 28.35 रुपये गिरकर 1865.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.65 फीसदी या 6.45 रुपये की गिरकर 385.55 रुपये पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते 92 अरब डॉलर का फंड चलाने वाले यूएस बेस्ड GQG पार्टनर्स ने अडानी की 4 कंपनियों में 15,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। NRI इन्वेस्टर राजीव जैन के स्वामित्व वाला GQG शेयरों में तेजी के चलते इस इन्वेस्टमेंट से तगड़े मुनाफे में चल रहा है। इस डील से प्रमोटर्स को ग्रुप के कुछ कर्ज को कम करने के लिए कैश जनरेट करने में मदद मिलेगी। जीक्यूजी ने सैकेंडरी ब्लॉक डील्स की एक सीरीज में ये शेयर खरीदे हैं।

जीक्यूजी ने अडानी एंटरप्राइजेज के ₹5,460 करोड के शेयर, अडानी पोर्ट्स में ₹5,282 करोड़ के शेयर, अडानी टोटल गैस में ₹1,898 करोड़ के शेयर और अडानी ग्रीन एनर्जी में ₹2,806 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *