महाराष्ट्र में दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलें इस बार दो माह पहले ही बंद
मुंबई। महाराष्ट्र में दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलों ने गन्ने की पेराई इस बार जल्दी बंद कर दी है। पिछले साल इन्होंने अप्रैल में मिलों को बंद किया था। चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र शीर्ष पर है। मिलें जल्दी बंद होने से चीनी की उत्पादन कम हो सकता है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि चीनी के कम उत्पादन से निर्यात पर असर पड़ सकता है। ऐसे मे ब्राजील और थाइलैंड को निर्यात बढ़ाने का मौका मिल जाएगा। महाराष्ट्र देश में कुल चीनी का एक तिहाई उत्पादन करता है। सोलापुर में 13 मिलें बंद हो गई हैं जबकि 20 एक पखवाड़े में बंद होंगी।
यस बैंक में एसबीआई घटा सकता है हिस्सा, शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट
मुंबई। एसबीआई यस बैंक में अपना हिस्सा घटा सकता है। इसने मार्च, 2020 में हिस्सा लिया था जिसकी तीन साल की लॉक इन अवधि 6 मार्च को समाप्त हो रही है। इस खबर से बृहस्पतिवार को यस बैंक का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गया।
सूत्रों ने कहा कि एसबीआई स्थाई तौर पर यस बैंक में हिस्सा नहीं रखना चाहता है। पहले इसने 49 फीसदी हिस्सा लिया था, बाद में इसे घटाकर 26.14 फीसदी कर दिया था। आरबीआई के मुताबिक, एसबीआई अपने हिस्से को तीन साल के पहले नहीं घटा सकता है। एसबीआई के साथ आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस सहित अन्य बैंक भी शामिल हैं।