ट्वीटर की सेवा कई घंटे ठप, करोड़ों परेशान, कर्मचारियों की कमी का असर
मुंबई- माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की सर्विस बुधवार को अचनाक ठप पड़ गईं। यूजर्स को अपनी टाइम लाइन पर ट्वीट देखने और नया ट्वीट पोस्ट करने में परेशानी हो रही है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या दोपहर 3.47 बजे से शुरू हुई और दुनियाभर के यूजर्स को प्रभावित कर रही है।
संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के यूजर्स आउटेज की शिकायत कर रहे हैं। इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए। प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
डाउन को लेकर ट्विटर ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, कई यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मीम्स के साथ आउटेज की शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वे एप पर पेज और फीड लोड नहीं कर पा रहे हैं। शाम 4 बजे तक 4,446 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।
ट्विटर डाउन होने की यह पहली घटना नहीं है। पांच दिन पहले भी ट्विटर की सर्विस डाउन हो गई थीं, जो रात 10 बजे के बाद हुआ था। तब यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे।
ट्विटर ने शनिवार रात करीब 200 कर्मचारियों को निकाला था। ये ट्विटर की करीब 2,000 एम्प्लॉई की वर्कफोर्स का 10% है। एलन मस्क ने अक्टूबर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से करीब 7,500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाला जा चुका है।