बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक सहित तीन बैंकों ने महंगा किया कर्ज
मुंबई- चालू वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ही कर्ज लेने वालों को झटका लगा है। आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक ने कर्ज महंगे कर दिए हैं। दो की नई दरें एक मार्च से जबकि बंधन बैंक की नई दर 28 फरवरी से लागू हो गई है। इससे पहले मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी लि. ने भी लोन पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी थीं। इनकी भी नई दर एक मार्च से लागू हो गई है।
गौरतलब है कि फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद बैंकों ने अब ग्राहकों पर इसका भार डालना शुरू कर दिया है। केंद्रीय बैंक अप्रैल के पहले हफ्ते में फिर से मीटिंग करेगा और इसमें भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में अगले महीने भी सभी तरह के लोन महंगे होने के आसार हैं। पिछले साल मई से लेकर इस साल फरवरी तक आरबीआई ने रेपो दर को 2.5 फीसदी महंगा किया है। इससे कर्ज भी इसी स्तर तक महंगे हो गए हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ने 0.10 फीसदी तक कर्ज महंगा किया है। बैंक ने बताया कि एक साल का कर्ज अब 8.50 फीसदी पर मिलेगा, जो पहले 8.40 फीसदी था। तीन साल के कर्ज की दर 8.70 फीसदी हो गई है। बंधन बैंक ने कहा है कि एक साल से लेकर तीन तक के लोन की ब्याज दर अब 10.96 फीसदी होगी। जबकि इससे कम अवधि की दर 8.21 फीसदी होगी। आईसीआईसीआई बैंक भी सभी अवधि के कर्ज पर 0.10 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है। इसकी एक साल के कर्ज की ब्याज दर अब 8.75 फीसदी होगी।