सिटी बैंक के कंज्यूमर कारोबार को एक्सिस ने 11,603 करोड़ रुपये में खरीदा
मुंबई- भारत में सिटी बैंक का खुदरा कारोबार अब एक्सिस बैंक में शामिल हो गया है। इससे जुड़े सभी ग्राहक अब एक्सिस बैंक की सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगे। सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, पर्सनल और होम लोन, रिटेल बैंकिंग, बीमा सेवाएं और अन्य शामिल हैं। भारत में 1902 से मौजूद सिटी बैंक 1985 से कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में काम कर रहा है।
अब से सभी ब्रांच, एटीएम समेत रिटेल बिजनेस से जुड़ी सारी सेवाएं अब एक्सिस बैंक के जरिए मुहैया जाएंगी। इसके साथ ही इस बिजनेस से जुड़े सभी ग्राहक और कर्मचारी भी एक्सिस बैंक का ही हिस्सा हो जाएंगे। सिटी बैंक इंडिया के करीब 30 लाख ग्राहक और 3,200 कर्मचारी भी एक्सिस के हो जाएंगे। एक्सिस बैंक के पास करीब 2.85 करोड़ बचत खाता और 1.06 करोड़ कार्ड ग्राहक हो जाएंगे। यह सौदा 11,603 करोड़ रुपये में हुआ है। सिटी की भारत में 21 शाखाएं, 459 एटीएम और 8,881 करोड़ का जमा है।