अदाणी की कंपनियों के शेयरों में आई भारी तेजी, इंटरप्राइजेज 14 फीसदी बढ़ा 

मुंबई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आरोपों के बीच, मंगलवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी रही। अदाणी इंटरप्राइजेज सर्वाधिक 14.22 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। कुल 10 में से 8 शेयरों में तेजी रही, जबकि दो में गिरावट रही। इसी के साथ समूह का कुल पूंजीकरण सोमवार के 6.82 लाख करोड़ की तुलना में 30 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 7.12 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 24 जनवरी को समूह का कुल पूंजीकरण 19.20 लाख करोड़ रुपये था। उस तुलना में अभी भी 12 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत समूह को लगी है। मंगलवार को अदाणी पोर्ट 5.44 फीसदी, अदाणी पावर 4.98 फीसदी, ग्रीन एनर्जी और विल्मर 5-5 फीसदी, एसीसी 2.24 फीसदी, अंबुजा 3.75 फीसदी और एनडीटीवी 4.99 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। ट्रांसमिशन और टोटल गैस 5-5 फीसदी गिरकर बंद हुए। 

समूह के मालिक गौतम अदाणी अमीरों की सूची में 5 रैंक की छलांग लगाकर अब 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट से पहले वे दूसरे पर और सोमवार को 38वें स्थान पर था। उनकी संपत्ति 35.1 अरब डॉलर रही है। 

अदाणी समूह ने इस साल मार्च के अंत तक 69 करोड़ डॉलर के कर्जों को चुकाने की योजना बनाई है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने 2024 बॉन्ड को 80 करोड़ डॉलर तीन साल की क्रेडिट लाइन के माध्यम से पुनर्वित्त करने की भी योजना बनाई है। उधर, एक प्रॉक्सी फर्म एसईएस ने कहा है कि समूह को शेयरधारकों की डर को दूर करने के लिए किसी तीसरी पार्टी से कंपनियों का ऑडिट कराने की जरूरत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *