जानिए कहां रहते हैं अंबानी, टाटा और आनंद महिंद्रा जैसे देश के उद्योगपति 

मुंबई- क्या आप जानते हैं देश के दिग्गज उद्योगपति कौन से पॉश इलाकों में रहते हैं। यहां पर किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं। मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा और आनंद महिंद्रा सभी बेहद महंगे और पॉश इलाकों में रहते हैं। इन जगहों पर हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं। ये ऐसे पॉश इलाके हैं जहां पर घर खरीदना सबसे बस की बात नहीं है।  

जब बात पॉश इलाकों की होती है तो मुकेश अंबानी का नाम सबसे पहले आता है। मुकेश अंबानी 27 मंजिल के घर एंटीलिया में रहते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, उनके घर की कीमत करीब 9000 करोड़ रुपये है। इस बहुमंजिला इमारत में हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इस इमारत में 165 से ज्यादा कारों को पार्क करने की जगह हैं। यहां पर 9 हाई-स्पीड लिफ्ट लगी हुई हैं। एंटीलिया में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ ही एक, दो नहीं बल्कि तीन हेलीपैड भी बने हुए हैं। 

देश के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा मुंबई में रहते हैं। रतन टाटा का करीब 150 करोड़ रुपये का घर मुंबई के कोलाबा में स्थित है। रतन टाटा के घर में तीन मंजिलें हैं। घर में एक शानदार पूल भी है। 

जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ बेंगलुरु के किंगफिशर टावर में रहते हैं। यह 34 मंजिला आलीशान परिसर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉवर की ऊपर की दो मंजिलों का स्वामित्व विजय माल्या के पास है। 

अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला ने उद्योगपति सांसद जटिया के बेटों, अरुण एम जटिया और श्याम एम जटिया से मालाबार पहाड़ी पर एक घर खरीदा था। घर की कीमत करीब 425 करोड़ रुपये है। यह घर 2926 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसका निर्माण क्षेत्र लगभग 28,000 वर्ग फुट है। यह घर काफी आलीशान है। इसका इंटीरियर भी काफी भव्य है। 

अरबपति आनंद महिंद्रा भी मालाबार हिल के पास गुलिस्तान नाम के घर में रहते हैं। गुलिस्तान 13,000 वर्ग फुट में फैला 3 मंजिला बंगला है। यह काफी लग्जरी है। इसमें एक से बढ़कर एक सुविधाएं मौजूद हैं। बंगला इतना खूबसूरत है कि इसे देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *