दिव्यांगों, मानसिक रूप से बीमार और एचआईवी रोगियों को भी मिलेगा बीमा
मुंबई- आने वाले समय में मानसिक रूप से बीमार लोगों, दिव्यांगों और एचआईवी या एड्स के रोगियों को भी स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिल सकेगी। बीमा नियामक भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने मंगलवार को बीमा कंपनियों से कहा कि इस तरह के ग्राहकों के लिए एक विशेष बीमा लाने की योजना बनाएं।
एक सर्कुलर में नियामक ने कहा कि इरडाई के स्वास्थ्य बीमा के रेगुलेशंस, 2016 के तहत ऐसे उत्पाद तैयार किए जाएं और इनकी कीमतें यानी बीमा प्रीमियम भी तय किए जाएं। बीमाकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति तैयार करें जो यह सुनिश्चित करे कि इन श्रेणियों के किसी भी प्रस्ताव को बीमा कवर से वंचित नहीं किया गया है।
पॉलिसी की अवधि एक साल की होगी और इसका नवीनीकरण भी करना होगा। इरडाई ने कहा कि जो कंपनियां इस क्षेत्र में काम कर रही हैं, उनको अनिवार्य रूप से संबंधित उत्पाद को तुरंत लॉन्च करने को कहा गया है।