म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की संपत्ति 9 फीसदी बढ़कर 23 लाख करोड़
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की संपत्ति का मूल्य इस साल जनवरी तक 9 फीसदी बढ़कर 23 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। जनवरी, 2022 में यह 21.40 लाख करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक, संस्थागत निवेशकों की संपत्ति का मूल्य मामूली गिरकर 17.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले 17.49 लाख करोड़ रुपये था।
विश्लेषकों के मुताबिक, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी में लगातार वृद्धि हो रही है। यह मूलरूप से खुदरा निवेशक कर रहे हैं। हर महीने अब इसमें 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आ रही है। जनवरी में यह 13,856 करोड़ रुपये था जो दिसंबर में 13,573 करोड़ रुपये था।
लगातार चौथे महीने एसआईपी की रकम 13 हजार करोड़ के पार
आंकड़ों के मुताबिक, यह लगातार चौथा महीना है जिसमें एसआईपी की रकम 13 हजार करोड़ के पार रही है। म्यूचुअल फंड की कुल संपत्तियां जनवरी अंत तक 40.8 लाख करोड़ रुपये थीं। जनवरी, 2022 में यह 38.89 लाख करोड़ रुपये थी। पूरे उद्योग में खुदरा निवेशकों का हिस्सा 57.3 फीसदी है जो एक साल पहले 55 फीसदी था। संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 42.7 फीसदी है जिसमें 96 फीसदी हिस्सा कॉरपोरेट का है। इसमें भारतीय और विदेशी दोनों हैं।