उदय कोटक के उत्तराधिकारी की तलाश, कोटक बैंक के दो अधिकारी दावेदार
नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और एमडी उदय कोटक के उत्तराधिकार की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए बैंक सर्च एजेंसी एगान जेंडर को नियुक्त किया है। उदय कोटक का कार्यकाल अगले साल के अंत में खत्म होगा।
सूत्रों के मुताबिक, बैंक की पूर्णकालिक निदेशक शांति एकम्बरम और केवीएस मणियन एमडी पद के प्रमुख दावेदार हैं। इसके लिए बैंक का बोर्ड भी उचित उम्मीदवार की तलाश कर रहा है। उदय कोटक 1985 से बैंक में हैं जब यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी यानी एनबीएफसी के रूप में काम करता था। 2003 को इसे कमर्शियल बैंक का लाइसेंस मिला था। इस समय इसकी 1,752 शाखाएं हैं।
उदय कोटक की संपत्ति 13.4 अरब डॉलर है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, उदय कोटक को अगले साल पद छोड़ना होगा। मणियन ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि कोटक के बेटे जय कोटक इस पद के लिए दौड़ में नहीं हैं। एकम्बरम 1991 में कोटक बैंक से जुड़ी थीं। मणियन 1995 में बैंक से जुड़े थे।