जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को उसके ही देश में धोया, कहा आतंकियों को बचा रहे
मुंबई- मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, जावेद पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित ‘फैज फेस्टिवल’ में पहुंचे थे। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में यहां 17 से 19 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जावेद अख्तर ने यहां खुले मंच से कह दिया कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।
जावेद अख्तर से प्रोग्राम में सवाल किया गया कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं? जवाब में अख्तर बोले- ‘हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए। लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ, तो हकीकत ये है… चलिए अब हम एक दूसरे पर इल्जाम ना दें, अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा- ‘हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, और ना ही इजिप्ट से आए थे। वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।’
कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर से सवाल किया गया- आप में और शबाना (जावेद अख्तर की पत्नी) में दोस्ती ज्यादा है या मोहब्बत? इसके जवाब में उन्होंने कहा- वो मोहब्बत-मोहब्बत ही नहीं है जिसमें दोस्ती न हो। और वो दोस्ती और मोहब्बत सच्चे ही नहीं, जिसमें इज्जत न हो। और वो इज्जत झूठी है, जिसमें इख्तियार न दिया जाए।
मैंने तो एक जगह लिखी है कि हमारी दोस्ती ऐसी है कि शादी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ये लफ्ज जो हैं न शोहर, बीवी, पति-पत्नी, हसबैंड-वाइफ हजारों साल पहले पहाड़ों से लुढ़काए गए शब्द हैं, जैसे-जैसे ये नीचे आए, इसमें बहुत काई लिपट गई है। हमें सोचना यह चाहिए कि दो इंसान आखिर खुश कैसे रह सकते हैं?
पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जावेद अख्तर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें अली, जावेद अख्तर के लिखे हुए सॉन्ग “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गा रहे हैं। जावेद अख्तर भी अली जफर के साथ गाना गाते नजर आए। इस महफिल में दूसरे पाकिस्तानी कलाकार और सेलेब्रिटीज भी मौजूद थे।
कंगना रनोट ने जावेद अख्तर के बयान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे मां सरस्वतीजी की इन पर कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है, उनके साथ में। जय हिंद। घर में घुसकर मारा।’
जावेद अख्तर ने अरबाज खान के चैट शो में राजेश खन्ना और सलीम खान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि राजेश खन्ना ही वो शख्स थे जिसकी वजह से उन लोगों ने काफी पैसे कमाए। जावेद अख्तर का कहना है कि 1971 में आई फिल्म अंदाज की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उन्हें और सलीम खान को पांच-पांच हजार मिले थे, और ऐसा राजेश खन्ना की वजह से संभव हो पाया। उन्होंने ही मेकर्स को फिल्म की राइटिंग के लिए सलीम-जावेद के नाम का सुझाव दिया था