भारतीय शेयर बाजार अब 5 बजे तक खुल सकते हैं, मिलेगा ज्यादा मौका 

मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में कारोबार का समय बढ़ाने की बात चल रही है। भारतीय शेयर का कारोबारी समय दोपहर 3:30 बजे से बढ़ाकर शाम 5:00 बजे तक किया जा सकता है। 

ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के संबंध में मार्केट पार्टिसिपेंट्स से प्रारंभिक चर्चा जारी 

मार्केट रेगुलेटर सेबी (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने 2018 में मार्केट का ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के लिए एक फ्रेमवर्क जारी भी किया था। कारोबारी समय बढ़ाने के संबंध में बाजार भागीदारों के साथ प्रारंभिक चर्चा चल रही है। वर्तमान में घरेलू सूचकांक सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच कारोबार के लिए खुलता है। 

शेयर बाजार पर कैश और फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार होता है। वहीं स्टॉक एक्सचेंज के इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट मौजूदा वक्त में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच कारोबार के लिए खुले होते हैं। सेबी की ओर से एक रूपरेखा पहले तैयार की गई थी, जो F&O ट्रेडिंग की रात 11:55 बजे तक और शेयर की ट्रेडिंग को शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति देता है। 

देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इक्विटी सेगमेंट में कारोबारी घंटे बढ़ाना चाहता है। यह पहली बार नहीं है, जब ट्रेडिंग का समय बढ़ाने की चर्चा चल रही है। पिछले महीने सेबी एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लेकर आया था। जिसमें स्टॉक एक्सचेंजों को कहा गया था कि ट्रेडिंग में किसी प्रकार की रुकावट आने पर सभी स्टेकहोल्डर्स को 15 मिनटों के अंदर सूचित किया जाना चाहिए। इसके अलावा सेबी ने कुछ परिस्थितियों में ट्रेडिंग के समय को डेढ़ घंटे तक बढ़ाए जाने के बारे में भी निर्देश दिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *