हिंडनबर्ग के आरोपों के बीच एफआईआई ने किया 7,600 करोड़ निवेश 

मुंबई। अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग के आरोपों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उसके पहले के हफ्ते यानी 7-12 फरवरी के बीच इन्होंने 3,920 करोड़ रुपये की निकासी की थी। 

विश्लेषकों के मुताबिक, पिछले हफ्ते अदाणी समूह के शेयरों में सुधार दिखा और इसका बाजार पर भी असक दिखा। इससे एफआईआई ने बाजार में वापसी की। जनवरी में जो बिकवाली बाजार में थी, वह अब खत्म हो गई है। हालांकि, यह संभावना जरूर बनी है कि बाजार की तेजी आने पर फिर से बिकवाली हो सकती है। 

विश्लेषकों के अनुसार, स्थिर अर्थव्यवस्था, मजबूत मैक्रो और अर्थव्यवस्था में ज्यादा वृद्धि के माहौल में एफआईआई अब मूल्यांकन और अन्य चिंताओं से आगे देख रहे हैं। वे भारतीय बाजार में महंगे मूल्य पर भी शेयर खरीद रहे हैं, जिससे उनको बेहतर फायदा मिल सकता है। 

विदेशी निवेशक इस साल जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक शेयरों की बिकवाली किए हैं। 2023 में 38,524 करोड़ रुपये के शेयर इन्होंने बेचे हैं। इसमें जनवरी में 28,852 करोड़ का शेयर बेचा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *