गूगल ने भारत में कई विभागों में 450 कर्मचारियों से ज्यादा की छंटनी की 

मुंबई- गूगल इंडिया ने कई डिपार्टमेंट्स से 453 एम्प्लॉइज की छंटनी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी से निकाले गए कर्मचारी को गूगल इंडिया के प्रमुख और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने मेल कर उनके टर्मिनेशन की जानकारी दी है। 

इससे पहले जनवरी में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट Inc ने अनाउंसमेंट की थी कि वो अपनी वर्ल्डवाइड टोटल वर्कफोर्स में से 6%, यानी 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी का प्लान बना रही है। अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्टाफ मेमो में इस बात की जानकारी दी थी। 

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल इंडिया में यह छंटनी पहले अनाउंस किए गए छंटनी का हिस्सा है, या छंटनी का एक नया राउंड है। कुछ एम्प्लॉइज ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर कर गूगल इंडिया में छंटनी की खबर को कंफर्म किया है। इससे पहले ऐसी भी खबरें थीं कि अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई कठिन मैक्रो-इकोनॉमिक कंडीशंस और लेऑफ्स के बीच अपनी सैलेरी में कटौती करने के लिए भी तैयार हैं। 

सुंदर पिचाई ने हाल ही में टाउन हॉल मीटिंग में गूगल के एम्प्लॉइज से कहा था कि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लेवल से ऊपर की भूमिकाओं पर काम कर रहे एम्प्लॉइज के सालाना बोनस में रिडक्शन भी होगा। जनवरी में पिचाई ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा गया था कि अमेरिका के बाहर छंटनी के लिए कंपनी लोकल प्रैक्टिस के साथ एम्प्लॉइज को सपोर्ट करेगी। 

छंटनी पर अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कहा था, ‘गूगलर्स, मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ डिफिकल्ट न्यूज है। हमने अपने वर्ल्डवाइड वर्कफोर्स में से लगभग 12,000 रोल्स को कम करने का फैसला किया है। हमने पहले ही अमेरिका में छंटनी से प्रभावित एम्प्लॉइज को एक अलग ईमेल भेज दिया है। इसका मतलब है कि हमें अपने कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा।’ 

अल्फाबेट में 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी का प्रभाव रिक्रूटमेंट, कॉरपोरेट फंक्शंस के साथ-साथ कुछ इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स टीमों के एम्प्लॉइज पर पड़ेगा। गूगल ने कहा था, ‘यह छंटनी ग्लोबल है और इसमें सबसे ज्यादा अमेरिका के एम्प्लॉइज प्रभावित होंगे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *