सोने का आयात जनवरी में 76 फीसदी गिरकर 32 माह के निचले स्तर पर
मुंबई- घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ने और मांग घटने से सोने का आयात जनवरी माह में 76 फीसदी गिरकर 32 माह के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, कम आयात से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।
जनवरी माह में कुल 11 टन सोने का आयात किया गया जो जनवरी, 2022 में 45 टन था। मूल्य के लिहाज से इस साल जनवरी में 69.7 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया जबकि एक साल पहले 2.38 अरब डॉलर का आयात हुआ था।
घरेलू बाजारों में इस साल सोने की कीमतें प्रति दस ग्राम 58 हजार को पार कर गई थीं जो कि इसका अब तक का उच्च स्तर है। हालांकि, इस समय इसकी कीमतें जरूर कम हुई हैं, पर कारोबारियों का मानना है कि शादियों के मौसम के कारण इसकी आगे मांग बढ़ सकती है।
कारोबारियों का कहना है कि भारत में शादियों का मौसम सोने की खरीदारी के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है। इसमें गिफ्टिंग और दहेज में इसका उपयोग होता है। जनवरी में जूलर्स ने कम सोने की खरीदी इसलिए भी की क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि बजट में आयात शुल्क में कटौती हो सकती है। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ और उल्टे चांदी पर आयात शुल्क बढ़ा दिया गया। ऐसे में फरवरी में सोने के आयात में तेजी आने की उम्मीद है।