पठान की पूरी कमाई 953 करोड़ रुपये, विवाद के बाद जमकर लोगों ने देखा 

मुंबई- पठान अब अपने आख‍िरी दौर में है। जी हां, बॉक्‍स ऑफिस पर शाहरुख खान की इस फिल्‍म को रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं और अब ऐसा लग रह है कि यह कमाई की रेस में अपने आख‍िरी लैप में है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘पठान’ ने देश में सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 471 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह बजट के मुकाबले 88% से अध‍िक कमाई की है। 

पूरी दुनिया में कमाई के मामले में ‘पठान’ अब 953 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। यानी बजट के मुकाबले इसने वर्ल्‍डवाइड 281% अध‍िक कमाई की है। स्‍पाई-एक्‍शन फिल्‍म ‘पठान’ की कमाई बीते शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 30 परसेंट गिरी है। बीते शुक्रवार को फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर हिंदी वर्जन से 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, पिछले सोमवार के मुकाबले यह गिरावट कम है।  

‘पठान’ की कमाई की रफ्तार देखकर यह लग रहा है कि यह हिंदी वर्जन से देश में अपने तीसरे हफ्ते में 45 करोड़ रुपये तक कमा लेगी। तीसरे हफ्ते में कमाई के लिहाज से यह ‘केजीएफ 2’ के बाद दूसरे नंबर पर होगी। हालांकि, KGF 2 को अपने तीसरे हफ्ते में ईद की छुट्टी का बड़ा फायदा मिला था। 

‘पठान’ ने 20वें दिन ‘बाहुबली 2’ का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्‍म ने दिल्‍ली/एनसीआर सर्किट में 110 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। प्रभास की ‘बाहुबली 2’ अब तक इस सर्किट में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म थी। ‘बाहुबली 2’ ने 98.64 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था, जबकि उसके बाद यश की ‘KGF 2’ का नंबर है, जिसने 85.16 करोड़ रुपये कमाए थे। 

‘पठान’ की कमाई पहले ही कई नए रिकॉर्ड्स बना चुकी है। हालांकि, देश में नंबर-1 बनने के लिए इसे ‘बाहुबली 2’ की हिंदी वर्जन की कमाई को पछाड़ना होगा। इसके लिए इसे 512 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई करनी होगी। समस्‍या यह है कि आगे अब शुक्रवार को दो बड़ी फिल्‍में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *