वाल्ट डिजनी करेगी 7000 कर्मचारियों की छंटनी,दो लाख से ज्यादा हैं कर्मचारी

मुंबई- अमेरिका की दिग्गज मास मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने बुधवार को छंटनी की अनाउंसमेंट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी ने लागत कम करने और अपने स्ट्रीमिंग बिजनेस को लाभदायक बनाने के प्रयास के तहत अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में से 3.6%, यानी 7,000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। 

1 अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक, डिज्नी के कुल 2.20 लाख कर्मचारी हैं, जिसमें से 1.66 लाख अमेरिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी एम्प्लॉइज की छंटनी कर अपनी लागत में करीब 45 हजार करोड़ रुपए बचाना चाहती है। डिज्नी के हालिया तिमाही नतीजों की घोषणा के ठीक बाद कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है। 

31 दिसंबर 2022 को खत्म पहली तिमाही में डिज्नी+हॉटस्टार के 38 लाख पेड सब्‍सक्राइबर कम हो गए हैं। सब्‍सक्राइबर घटने के कारण कंपनी को 8.25 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस तिमाही में हॉटस्टार US और कनाडा से सिर्फ 2 लाख नए ग्राहक ही जोड़ पाई है। अभी हॉटस्टार के पास कुल 4.6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स हैं। 

कंपनी में यह रिस्ट्रक्चरिंग डिज्नी के नए CEO बॉब इगर के नेतृत्व में हो रही है। डिज्नी अब अपने कोर ब्रांड्स और फ्रेंचाइजी पर ज्यादा फोकस करना चाहती है। डिज्नी की रिस्ट्रक्चरिंग ग्राहक ग्रोथ में कमी और स्ट्रीमिंग व्यूअर्स के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते की जा रही है। इतना ही नहीं डिज्नी का यह फैसला एक्टिविस्ट इन्वेस्टर नेल्सन पेल्ट्ज की आलोचना के जवाब में आया है। नेल्सन ने कहा था कि कंपनी स्ट्रीमिंग पर बहुत ज्यादा खर्च कर रही थी। 

अपने इस नए प्लान के तहत डिज्नी तीन सेगमेंट्स में रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है। इस रिस्ट्रक्चरिंग में डिज्नी एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स फोकस्ड ESPN यूनिट, डिज्नी पार्क, एक्सपीरिएंसेस और प्रोडक्ट्स यूनिट शामिल हैं। टीवी कार्यकारी दाना वाल्डेन और फिल्म प्रमुख एलन बर्गमैन मनोरंजन विभाग का नेतृत्व करेंगे, जबकि जिमी पिटारो ईएसपीएन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। Tv एग्जीक्यूटिव डाना वाल्डेन और फिल्म चीफ एलन बर्गमैन एंटरटेनमेंट डिवीजन का नेतृत्व करेंगे, जबकि जिमी पिटारो ESPN को लीड करना जारी रखेंगे। 

बॉब इगर ने नवंबर 2022 में कंपनी के CEO की कमान दोबारा संभाली है। इससे पहले बॉब इगर को पहली बार 2005 में CEO बनाया गया था। 2020 में अपने पद से हटने से पहले इगर ने 15 साल तक कंपनी के CEO के रूप में काम किया था। डिज्नी 5 सालों में तीसरी बार पुनर्गठन कर रही है। इससे पहले कंपनी ने 2020 में 32 हजार एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का फैसला किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *