एलआईसी का फायदा सितंबर तिमाही की तुलना में आधा घटकर 8,334 करोड़ 

मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जीवन बीमा निगम के अनुसार इस दौरान उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 8334 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 235 करोड़ रुपये रहा था। 

जुलाई से सितंबर के तिमाही के दौरान बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15,952 करोड़ रुपये रहा था। वहीं अप्रैल से जून की तिमाही में बीमा कंपनी का शुद्ध मुनाफा 682.9 करोड़ रुपये था। 

दिसंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1.11 लाख करोड़ हो गया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 97,620 करोड़ रुपये था। इसमें 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का पहले साल का प्रीमियम यानी नया बिजनेस प्रीमियम दिसंबर तिमाही में बढ़कर 9724.71 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही में यह 8,748.55 करोड़ रुपये था। 

निवेश से एलआईसी की शुद्ध आय सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 84,889 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 76,574 करोड़ रुपये थी। परिणामों की घोषणा से पहले बीएसई पर एलआईसी के शेयर 0.53% बढ़कर 613.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों से एलआईसी के शेयरों में तेजी दिख रही है। 

बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के शेयर एक महीने में 13% तक फिसले हैं। स्टॉक 17 मई 2022 को अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 920 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा था वहीं एक फरवरी 2023 कंपनी के शेयरों के भाव 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर 582.45 रुपये पर पहुंच गए थे। बीएसई पर एलआईसी का मार्केट कैप बढ़कर 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *