इस कंपनी के शेयरों में निवेशकों को मिला जोरदार मुनाफा, जानिए डिटेल्स 

मुंबई- महारत्न कंपनी अपने शेयर होल्डर को नियमित रूप से डिविडेंड देती आ रही है जबकि इसने 2000 से अब तक चार मौकों पर बोनस शेयरों की घोषणा भी की है? इसलिए अगर किसी निवेशक ने इस सरकारी महारत्न कंपनी के शेयर में निवेश किया है, तो इन चार बोनस शेयरों के कारण 1 लाख के निवेश की वैल्यू 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी। 

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीपीसीएल ने साल 2000, 2012, 2016 और 2017 में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। 20 दिसंबर 2000 को बीपीसीएल ने निवेशकों को 1:1 के रेश्यो से बोनस शेयर जारी किए. इसी तरह, कंपनी ने 13 जुलाई 2012 और 13 जुलाई 2016 को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया. फिर 13 जुलाई 2017 को, BPCL ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी कर दिए। 

पहले तीन 1:1 बोनस शेयरों के कारण, एक लंबे समय के निवेशक को जिसने 2000 की शुरुआत में बीपीसीएल के शेयरों में निवेश किया था, इसकी शेयर होल्डिंग में 8 गुना (2 x 2 x 2) तक बढ़ गई होगी। बाद में, 2017 में, महारत्न कंपनी ने 1:2 बोनस शेयर घोषित किए, जिसका अर्थ है कि शेयर होल्डिंग में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. क्योंकि कंपनी ने शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर दिया। इसलिए, निवेशक की शेयर होल्डिंग 12 गुना (8 x 1.5) बढ़ गई। 

2000 की शुरुआत में, BPCL के शेयर की कीमत लगभग 20 रुपये प्रति शेयर थी।अगर किसी निवेशक ने बीपीसीएल के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे बीपीसीएल के 5,000 शेयर मिलते. ऊपर चर्चा किए गए चार बोनस शेयरों के बाद इन 5,000 शेयरों का 12 गुना होगा. इसका मतलब है कि 2000, 2012, 2016 और 2017 में बोनस शेयर जारी करने के बाद निवेशक के डीमैट अकाउंट में बीपीसीएल के शेयरों की कुल संख्या 60,000 हो गई होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *