बैंकों का पीसी ज्वेलर्स को झटका, चार बैंकों ने कहा कर्ज को जल्दी लौटाओ

मुंबई- दिल्ली के फेमस पी.सी. ज्वैलर को जल्द ही लोन का एक बड़ा अमाउंट वापस लौटाना होगा। कंपनी को 4 बैंकों के एक समूह ने जो लोन दिया था, अब उसकी वापस करने के लिए एक नोटिस भेजा है। 

स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और करुर वैश्य बैंक ने उसे लोन वापस लौटाने का नोटिस भेजा है। जबकि पी.सी. ज्वैलर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पहले से एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। 

कंपनी का कहना है कि उसने 3 फरवरी को सूचना दी थी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ चल रहा कानूनी वाद अभी जारी है। इस पर 7 फरवरी को सुनवाई हुई और अब डेब्ट रिकवरी अपीलेट ट्रिब्यूनल ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 फरवरी तय की है। 

पिछले साल अक्टूबर में पी.सी. ज्वैलर ने लगातार दूसरी तिमाही में 3,466.28 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट होने की सूचना शेयर बाजार को दी थी। कंपनी का कहना है कि उसके ऊपर इतनी ही राशि का लोन बकाया है। कंपनी को कर्ज देने वालों में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। इसी के साथ कंपनी ने बताया कि उसके प्रीत विहार, पीतमपुरा और किंग्सवे कैंप के शोरूम को छोड़कर अन्य सभी शोरूम सही से काम कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *