दूल्हा दूल्हन बारात लेकर पहुंचे लॉ कालेज, दूल्हे ने दी एलएलबी की परीक्षा 

मुंबई- उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दूल्हा एलएलबी की परीक्षा देने पहुंच गया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने भी वर और वधू को आशीर्वाद दिया। दरअसल, ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानन्द तिवारी लॉ कॉलेज का एक छात्र बारात से सीधे नवविवाहिता पत्नी और अन्य परिजन के साथ परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गया। इसके बाद परीक्षा देने के बाद घर के लिए रवाना हुआ। श्यामपुर गाजीवाली के रहने वाले एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र तुलसी प्रसाद उर्फ तरूण जोशी की बारात पांच फरवरी को हरियाणा के हिसार में बरवाला गांव गई थी।

6 फरवरी को तुलसी प्रसाद की पंचम सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी। विवाह की रस्में पूरी करने के बाद दूल्हे के रूप में सजा-धजा तुलसी प्रसाद नवविवाहिता पत्नी सिद्धि जोशी, अपनी बहन और बहनोई के साथ सजी-धजी कार से हिसार से सीधे कॉलेज पहुंचा। कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होने की वजह से उसने प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी से वर के लिबास में ही परीक्षा देने की अनमुति मांगी। छात्र की मजबूरी को देखते हुए प्राचार्य ने उसे परीक्षा देने की अनुमति दे दी। परीक्षा देने के बाद छात्र तुलसी प्रसाद घर के लिए रवाना हुआ। 

अशोक कुमार तिवरी ने कहा कि कैरियर के प्रति छात्र तुलसी प्रसाद की गंभीरता सभी के लिए प्रेरणादायी है। छात्र अगर निर्धारित तिथि पर परीक्षा नहीं दे पाता तो उसका एक साल खराब हो जाता इसलिए उन्होंने उसे वर के लिबास में ही परीक्षा देने की अनुमति दी। तुलसी प्रसाद ने बताया कि विवाह के बाद होने वाले धार्मिक रीति रिवाज संपन्न होने के बाद ही वे अपने वस्त्र उतार सकते थे। ऐसे में घर जाकर रीति-रिवाज संपन्न करते तो विलंब के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *