हिंडनबर्ग और अदाणी के बीच आया चीन की कनेक्शन, जानिए क्या है मामला

मुंबई- अमेरिका फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अडानी ग्रुप के मामले में एक चाइनीज कनेक्शन सामने आया है। यह कनेक्शन खुद हिंडनबर्ग रिसर्च सामने लाया है. इस एंगल को लाने के साथ हिंडनबर्ग ने उस आरोप को खारिज कर दिया है कि अडानी ग्रुप की गड़बड़ी पर उसकी रिपोर्ट भारत पर एक “सुनियोजित हमला” थी। उसने अडानी ग्रुप के जवाब आने के बाद ​कहा था कि एक ‘फ्रॉड’ को राष्ट्रवाद से ढका नहीं जा सकता।  

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कॉरपोरेट से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिस पर सोमवार को अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब दाखिल किया था। हिंडनबर्ग ने कहा कि अडानी ग्रुप ने चीनी नागरिक चांग चुंग-लिंग के साथ अपने संबंधों को स्पष्ट करने की कोई कोशिश नहीं की है। हिंडनबर्ग ने पूछा था कि चांग चुंग-लिंग के साथ उनके किस तरह के संबंध है और क्या विनोद अडानी के भी उनके साथ संबंध हैं?  

हिंडनबर्ग के जवाब के अनुसार चांग चुंग लिंग उर्फ लिंगो चांग द्वारा संचालित गुदामी इंटरनेशनल के बारे में कहा गया था कि वह भारत के अगस्ता वेस्टलैंड स्कैंडल का हिस्सा थी। चांग चुंग लिंग का बेटा अडानी ग्रुप के पीएमसी प्रोजेक्ट्स प्रमुख ठेकेदार था। 

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 2002 में, अडानी एक्सपोर्ट्स (बाद में अडानी एंटरप्राइजेज का नाम बदलकर) ने खुलासा किया था कि गुडामी इंटरनेशनल एक रिलेटिड पार्टी थी, संभावना यह भी है यह युनिट अडानी ग्लोबल के साथ डायरेक्टर और शेयरहोल्डर्स शेयर करती है। 

हिंडनबर्ग के अनुसार चांग चुंग-लिंग का नाम राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की 2014 की रिपोर्ट में भी मौजूद हैं, जिसमें एक ऐसी स्कीम की डिटेल दी गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप ने अपनी लिस्टिड कंपनियों से कैश की हेराफेरी की। डीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी ने इलेक्ट्रोजेन इंफ्रा होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड में डायरेक्टर पद पर काम किया। यह कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पॉवर से फंड निकालने की एक कांप्लेक्स स्कीम का हिस्सा थी। बाद में कंपनी से रिजाइन करने के बाद विनोद अडानी ने इस कंपनी की कमान संभाली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *