बाजार पूंजीकरण में अदाणी समूह अब चौथे नंबर पर, आगे और लगेगा झटका 

मुंबई- शेयरों की हो रही जमकर पिटाई से अदाणी समूह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अब चौथे नंबर पर खिसक गया है। शुक्रवार को इसकी 11 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15.02 लाख करोड़ रुपये रहा। मंगलवार को यह 19.20 लाख करोड़ रुपये था। यानी दो दिनों में इसमें 2.18 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले नंबर पर अब टाटा समूह है। इसका पूंजीकरण 21.58 लाख करोड़ रुपये है। 16.09 लाख करोड़ रुपये के साथ रिलायंस समूह दूसरे पर और 15.54 लाख करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी समूह तीसरे स्थान पर है। 17 सितंबर को अदाणी समूह का कुल पूंजीकरण 21.99 लाख करोड़ रुपये था जबकि टाटा की कंपनियों को पूंजीकरण 20.70 लाख करोड़ रुपये रहा। तीसरे नंबर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह थी, जिसका पूंजीकरण 17.22 लाख करोड़ रुपये है। 

अदाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस में मार्च, 2020 के बाद किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट शुक्रवार को रही। अप्रैल में समूह की ग्रीन एनर्जी, ट्रांसमिशन और एंटरप्राइजेज ने अबुधाबी की आईएचसी से 115.5 अरब रुपये जुटाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *