मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा की 11,177 गाड़ियां वापस मंगाई, सीटबेल्ट खराब
मुंबई- भारत की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा की 11,177 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि 8 अगस्त 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच बनाई गई इस SUV की बैक सीट के सीट बेल्ट में टेक्निकल डिफेक्ट आ रहा है। इस कारण इन्हें रिकॉल किया गया है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि गैंड विटारा की रियर सीट बेल्ट में माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी पाई गई है। लॉन्ग ड्राइव के दौरान सीट बेल्ट ढीली हो रही। ऐसे में हादसा होने पर इसके वर्क करने में परेशानी आ सकती है। इस कारण कंपनी ने इस डिफेक्ट को सही करने के लिए ग्रैंड विटारा के कस्टमर को रिकॉल किया है। मारुति सुजुकी के अधिकृत वर्कशॉप ग्रैंड विटारा के कस्टमर से संपर्क करेंगे और फ्री में पार्ट बदलेंगे।
मारुति का जनवरी के महिने में यह दूसरा रिकॉल है। कंपनी ने इससे पहले 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाई गई 17,362 गाड़ियों को रिकॉल किया था। इनमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा ग्रैंड विटारा और बलेनो शामिल थीं। इन गाड़ियों के एयरबैग कंट्रोलर्स में खराबी आ गई थी। बता दें कि कंपनी ने 16 जनवरी को ही अपने सभी मॉडल्स के प्राइस 1.1% बढ़ाए थे।