यस बैंक का फायदा 80 फीसदी गिरा, हाईकोर्ट के आदेश को देगा चुनौती 

मुंबई- प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 80.66 फीसदी की गिरावट के साथ 51.52 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 266.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सितंबर तिमाही के मुकाबले भी बैंक का लाभ 66 परसेंट गिरा है।  

पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 153 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का कहना है कि एजिंग से जुड़े प्रॉविजंस के कारण तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है। हालांकि दिसंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 11.7 फीसदी बढ़कर 1,970.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 1,764 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही की तुलना में इसमें ज्यादा अंतर नहीं आया है।  

सितंबर तिमाही में कंपनी की ब्याज से कमाई 1,991 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर बैंक का डिपॉजिट 15.9 फीसदी बढ़कर 213,608 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह पिछली तिमाही के मुकाबले 6.8 फीसदी अधिक है। दिसंबर तिमाही में बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 89.7% है। 

इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक ने भी दिंसबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,791.88 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की तुलना में 30.99 फीसदी अधिक है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,131.36 करोड़ रुपये रहा था। ग्रॉस एनपीए कम होने से बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। हालांकि तिमाही के दौरान बैंक का प्रॉवीजन बढ़ गया। सितंबर तिमाही की तुलना में बैंक का प्रॉफिट 8.17 फीसदी बढ़ा है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 2,581 करोड़ रुपये रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *