ये हैं एलआईसी की पांच प्रमुख योजनाएं, मिलता है अच्छा खासा फायदा
मुंबई- एलआईसी की ऐसी 5 योजनाएं हैं जिसमें निवेश करने पर आपको कई फायदे मिलते हैं। ये योजनाएं साल 2023 के लिहाज से काफी अच्छी हैं। इन योजनाओं में 18 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी जीवन अमर योजना उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जो कम लागत वाला अच्छा बीमा विकल्प चाहते हैं। यह प्योर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी एक निश्चित समय के लिए कवरेज प्रदान करती है। यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो उच्च बीमा राशि के साथ कम लागत वाला बीमा विकल्प चाहते हैं। इस योजना के लिए पॉलिसी अवधि 10 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है, और नामांकन की आयु 18 से 65 के बीच है। इस योजना की परिपक्वता आयु 80 वर्ष है, और बीमित राशि रुपये के बीच कहीं भी हो सकती है। 25 लाख से कोई सीमा नहीं है।
इसकी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान एक मानक मनी-बैक चाइल्ड प्लान है जो बच्चों के लिए फाइनेंशल सुरक्षा प्रदान करता है। यह उन माता-पिता के लिए एकदम सही है जो अपने बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं। इस प्लान के लिए पॉलिसी की अवधि 25 वर्ष है। इस प्लान में आयु 0 से 12 वर्ष के बीच कर सकते है। इस प्लान का अमाउंट 1 लाख रुपये से लेकर असीमित राशि तक हो सकती है, और मिच्योर आयु 25 वर्ष है।
इसकी न्यू जीवन आनंद बंदोबस्ती योजना बीमा सुरक्षा और बचत दोनों अवसर प्रदान करती है। यह स्कीम उन लोगों के लिए सही है जो अपने भविष्य को सुरक्षित करते हुए भविष्य के लिए पैसा बचाना चाहते हैं। इस प्लान में आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पॉलिसी की अवधि 15 से 35 वर्ष के बीच कहीं भी हो सकती है। इस प्लान के तहत बीमित राशि 1 लाख रुपये से लेकर असीमित राशि तक हो सकती है, और मिच्योर आयु 75 वर्ष है।
इसकी जीवन उमंग संपूर्ण जीवन प्लस प्लान इंश्योरेंस होल्डर को उनके जीवन की अवधि के लिए सुरक्षा प्रदान करती है। यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही है जो जीवन इंश्योरेंस चाहते हैं जो बचत भी प्रदान करता है। इस प्लान के लिए पॉलिसी की अवधि 100 वर्ष है। इस प्लान की आयु 90 दिन से लेकर 55 वर्ष तक हो सकती है। इस प्लान की मिच्योर आयु 100 वर्ष है, और बीमित मूल्य 2 लाख रुपये और अनंत के बीच कोई भी राशि हो सकती है।
एक और प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान है। यह एक निश्चित समय के लिए कवरेज प्रदान करता है। जो लोग उच्च बीमा राशि के साथ कम लागत वाली बीमा योजना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। इस योजना की नामांकन आयु 18 से 65 वर्ष है, और पॉलिसी अवधि 10 से 40 वर्ष के बीच कहीं भी हो सकती है। इस योजना की मैच्योरिटी आयु 80 वर्ष है।