स्विगी में 600 कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी, बन रही है योजना
मुंबई- फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी में जल्द ही छंटनी होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विगी फंडिंग स्लोडाउन के बीच छंटनी के एक और राउंड पर विचार कर रही है। लागत को कम करने के लिए फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म अपने कुल 6,000 कर्मचारियों में से 8-10% की छंटनी करने का प्लान बना रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार छंटनी में प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग और ऑपरेशन डिपार्टमेंट्स के एम्प्लॉइज पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने की संभावना है। स्विगी ने पहले कहा था कि वह अपना IPO लाने से पहले परिचालन लाभ में होने का लक्ष्य बना रही है, जो हाल के महीनों में टेक स्टॉक्स के खराब प्रदर्शन के कारण इस साल की दूसरी छमाही में देरी हो गई है।
कंपनी ने अक्टूबर 2022 में अपने परफॉर्मेंस रिव्यू को पूरा किया था। जिसके बाद सभी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान (PIP) के तहत रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक, स्विगी के एम्प्लॉइज पर काम का भारी दबाव है, क्योंकि मैनेजमेंट नंबर्स हासिल करने के लिए टीमों में फेरबदल और IPO लॉन्च करने से पहले पॉजिटिव यूनिट इकोनॉमिक्स को प्रभावित कर रहा है।
साथ ही बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं और मंदी की आशंकाओं के बीच भारतीय स्टार्ट-अप्स संभावित फंडिंग विंटर की ओर देख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने नवंबर में कहा था कि स्विगी तेजी से अपने राइवल जोमैटो से मार्केट में अपनी हिस्सेदारी खो रही है।
वित्त वर्ष 2022 में स्विगी का घाटा दोगुना से अधिक बढ़कर 3,628.90 करोड़ रुपए रहा था। स्विगी के मुताबिक, कंपनी को यह घाटा अपने ग्रॉस रेवेन्यू को बढ़ाने की कोशिशों के कारण हुआ है।