एयरबैग में खराबी से मारुति वापस मंगाएगी विभिन्न मॉडल की17,362 कारें
नई दिल्ली। एयरबैग में खराबी के चलते मारुति सुजुकी 17,362 गाड़ियों को वापस मंगाएगी। इनमें अल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो आदि शामिल हैं। इनका एयरबैग नियंत्रक फिर से पूरी तरह से ठीक किया जाएगा।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि एस-प्रेसो, ईको और ग्रैंड विटारा के भी एयरबैग में खराबी मिली है। इन सभी कारों को 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो एयरबैग को मुफ्त में बदला जाएगा।
कंपनी ने कहा, संभावित डिफेक्ट के कारण वाहन दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए जब तक खराब पुर्जे को नहीं बदला जाता तब तक ग्राहक वाहन न चलाएं। इससे पहले मारुति ने 2 से 28 नवंबर 2022 के बीच निर्मित कुल 9,125 गाड़ियों को वापस बुलाया था। इनमें सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा शामिल थीं।
उधर, टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी के दाम घटा दिए हैं। बेस ट्रिम की कीमत 14.99 लाख रुपए से 50,000 रुपए घटकर 14.49 लाख रुपए हो गई है। वहीं नेक्सन ईवी मैक्स में एक नया वैरिएंट एक्सएम भी जुड़ा है। इसकी कीमत 16.49 लाख से शुरू है।