इंडसइंड बैंक का मुनाफा 58 फीसदी और सेंट्रल बैंक का 64 फीसदी बढ़ा
मुंबई। इंडसइंड बैंक को दिसंबर तिमाही में 1,964 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो दिसंबर, 2021 के 1,242 करोड़ की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा है। बैंक ने बुधवार को बताया कि सकल बुरा फंसा कर्ज (ग्रॉस एनपीए) 2.06 फीसदी रहा। इसका जमा 3.25 लाख करोड़ और कर्ज 2.84 लाख करोड़ रुपये रहा।
सेंट्रल बैंक ने बुधवार को बताया कि उसका दिसंबर तिमाही में फायदा 64 फीसदी बढ़कर 458 करोड़ रहा जो 2021 में 279 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय बढ़कर 7,635 करोड़ रुपये रही। शुद्ध 4.39 फीसदी से घटकर 2.09 फीसदी रहा।
उधर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसने 9,718 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से जुटाए हैं। इस पर वह 7.70 फीसदी ब्याज देगा। बैंक ने कहा इस रकम का उपयोग लंबी अवधि के लिए दिए जाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर और सस्ते घरों के कर्ज पर किया जाएगा। इस बॉन्ड की अवधि 15 साल की होगी।