दावोस आर्थिक फोरम को कवर कर रही यूट्यूबर की मासिक कमाई 40 लाख
मुंबई- स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 की सालाना कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इसे दुनिया के 6 जाने-माने यूट्यूबर्स भी कवर कर रहे हैं। इन्हें आधारिकारिक रूप से कार्यक्रम को कवर करने की लिए चुना गया है।
इन यूट्यूबर्स में भारत की यूट्यूब स्टार और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली भी शामिल हैं। इन्हें मोस्टली सेन के नाम से जाना जाता है। प्राजक्ता 29 वर्षीय कॉन्टेंट क्रिएटर हैं जिनके यूट्यूब पर 68 लाख फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 73 लाख है।
उन्होंने अपने कॉन्टेंट की शुरुआत छोट स्किट्स (प्ले) से की थी। हालांकि, धीरे-धीरे उनका चैनल बढ़ा और उन्होंने ट्रेवल ब्लॉगिंग और सेलेब्रिटी इंटरव्यू भी शुरू कर दिए। प्राजक्ता मुंबई में रहती हैं। वेबसाइट Fabceleby के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये है। हर महीने वह लगभग 40 लाख रुपये कमाती हैं।
उन्होंने अपने कॉन्टेंट की शुरुआत छोट स्किट्स (प्ले) से की थी। हालांकि, धीरे-धीरे उनका चैनल बढ़ा और उन्होंने ट्रेवल ब्लॉगिंग और सेलेब्रिटी इंटरव्यू भी शुरू कर दिए. प्राजक्ता मुंबई में रहती हैं। वेबसाइट Fabceleby के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये है. हर महीने वह लगभग 40 लाख रुपये कमाती हैं।
उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड और हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जीयो में अभिनय किया था। वह फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 में भी अपनी जगह बना चुकी हैं।
2017 में ओबामा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का भी न्योता मिला था। वह इस साल दावोस में महिला शिक्षा और जलवायु परिवर्तन को लेकर उठाए जा रहे कदमों को कवर करेंगी।
प्राजक्ता के अलावा इस कवेंट को कवर करने वाले अन्य यूट्यूबर्स में नैस डेली के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले नुसैर यासिन भी शामिल हैं। अरब-इजराइली इस ब्लॉगर को भारत में भी काफी ख्याति प्राप्त है।