सोना 57 हजार के करीब, हर दिन बढ़ रही हैं कीमतें, 60 हजार जा सकता है
मुंबई- इन दिनों सोने की चमक लगातार बढ़ रही है, और इसी का नतीजा है की सोना हर दिन नया हाई बना रहा है। सोमवार को सोने ने फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 16 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 352 रुपए महंगा होकर 56 हजार 814 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले 13 जनवरी को सोने ने पिछला हाई बनाया था, जो 56 हजार 462 रुपए था।
चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी शानदार तेजी देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 1,121 रुपए महंगी होकर 69 हजार 236 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 13 जनवरी को ये 68 हजार 115 हजार पर थी।
आर्थिक अनिश्चितता के बीच RBI जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है। केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढ़ना सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए तक पहुंच सकता है।