एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 12,698 करोड़
मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को दिसंबर तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 12,798 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। 2021 में इसी अवधि की तुलना में यह 19.9 फीसदी अधिक है। बैंक ने शनिवार को बताया कि शुद्ध ब्याज आय 24.6 फीसदी बढ़कर 22,988 करोड़ रुपये रही जबकि कुल कर्ज में 19.5 फीसदी की वृद्धि रही।
लगातार रेपो दर बढ़ने के कारण बैंकों को जमा और कर्ज पर भी ब्याज बढ़ाना पड़ रहा है। इस वजह से बैंक के जमा में 19.9 फीसदी की बढ़त रही है। कुल जमा में चालू एवं बचत खाता का हिस्सा 44 फीसदी रहा है जो एक साल पहले इसी अवधि में 47.1 फीसदी था। बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) 1.23 फीसदी रहा। दिसंबर तिमाही में कुल चार हजार लोगों की भर्ती की इससे कुल कर्मचारियों की संख्या 1.66 लाख के पार हो गई। बैंक का खुदरा कारोबार 21.4 फीसदी बढ़ा। हालांकि, कॉरपोरेट के कर्ज में गिरावट आई।