पेटीएम के शेयरों में आ सकती है भारी तेजी, जानिए इसके पीछे क्या है कारण
मुंबई- देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। इसका आकार 18,300 करोड़ रुपये था। उससे पहले देश में इतना बड़ा कोई आईपीओ नहीं आया था। इस आईपीओ के जरिए कई युवा निवेशकों ने शेयर बाजार की वैतरणी में छलांग लगाई लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
पेटीएम एक शेयर का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था और आज इसकी कीमत 553.95 रुपये रह गई है। यानी निवेशकों को हर शेयर पर करीब 1,600 रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन अब निवेशकों के लिए अच्छे दिन आ सकते हैं।
चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेशियल ने पेटीएम में अपनी छह फीसदी में से तीन फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। चीन के अरबपति जैक मा की इस कंपनी ने गुरुवार को पेटीएम के करीब दो करोड़ शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच दिए। इससे पेटीएम के शेयरों में करीब नौ फीसदी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर गुरुवार को यह 528.35 रुपये तक गिर गया था। लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार आया। शुक्रवार को भी इसमें तेजी देखी जा रही है और कारोबार के दौरान यह 556.50 रुपये तक पहुंच गया था।
जानकारों का कहना है कि अलीबाबा का पेटीएम के शेयर बेचना निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पेटीएम ने बिगबॉस्केट और जोमैटो में भी अपने शेयर बेच दिए हैं। पेटीएम पर चीनी कंपनी होने का ठप्पा लग रहा था। इसकी वजह यह थी कि इसमें अलीबाबा का काफी हिस्सेदारी थी। अब अलीबाबा की हिस्सेदारी कम होने से कंपनी में एफडीआई आएगा और इसके शेयरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। यही वजह है कि ब्लॉक डील के बाद गिरावट के बाद यह तुरंत संभल गया और आज भी यह तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
पेटीएम के शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 439.60 रुपये है। पिछले साल 24 नवंबर को यह इस स्तर तक गया था। लेकिन पिछले कई दिनों से इसमें तेजी आ रही थी। इसकी वजह यह थी कि कंपनी के बारे में कई अच्छी खबरें आ रही थीं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सुरिंदर चावला को एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। इसके लिए उसे आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पेटीएम सुपर एप में लगातार कंज्यूमर एंगेजमेंट बढ़ रहा है। दिसंबर 2022 में इसमें सालाना आधार में 32 फीसदी तेजी आई।
इसी तरह दिसंबर तिमाही में प्लेटफॉर्म के जरिए टोटल मर्चेंट जीएमवी प्रोसेस्ड 3.46 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जो पिछले साल की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा है। दिसंबर में लोन की संख्या 117 फीसदी बढ़कर 37 लाख रुपये पहुंच गई जबकि दिसंबर तिमाही में यह 1.05 करोड़ रही। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कुल 9,958 करोड़ रुपये का लोन दिया जो पिछले साल के मुकाबले 357 फीसदी अधिक है। पेटीएम मुनाफा कमाने के अपने प्लान पर लगातार आगे बढ़ रही है। स्ट्रॉन्ग बिजनस मॉडल के साथ-साथ कंपनी का रेवेन्यू भी तेजी से बढ़ रहा है।
कंपनी के बोर्ड ने हाल में 850 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक स्कीम (Share Buyback Scheme) की घोषणा की थी। यह शेयर बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा। यह बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर से अधिक की कीमत पर नहीं होगा। इस बीच ब्रोकरेज एंड ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म Morgan Stanley ने पेटीएम के लिए टारगेट प्राइस 695 रुपये रखा है जो इसके मौजूदा रेट से 20 फीसदी से ज्यादा है। साफ है कि आने वाले दिनों में पेटीएम का शेयर ऊपर जा सकता है। इससे पेटीएम के निवेशकों के अच्छे दिन आने वाले हैं।