इस कंपनी के सीईओ को मिलती है मुकेश अंबानी से चार गुना ज्यादा सैलरी

मुंबई- प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट के नए सीईओ की नियुक्ति हो गई है। इंफोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट रवि कुमार को कॉग्निजेंट ने अपना नया सीईओ नियुक्ति किया है। रवि को कंपनी ने नए सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। वो ब्रायन हम्फ्रीज की जगह ले रहे हैं।  

20 सालों तक इंफोसिस की कमान संभालने के बाद अब रवि कॉग्निजेंट को नई दिशा देंगे। साल 2016 से लेकर 2022 तक इंफोसिस में प्रेसिडेंट की कमान संभाली थी। आपको बता दें कि इसके लिए कंपनी उन्हें अच्छी खासी सैलरी ऑफर कर रही है। ब्रायन हम्फ्रीज 15 मार्च तक कंपनी के स्पेशल एडवाइजर बने रहेंगे, ताकि ट्रांजिशन को आसानी से पूरा किया जा सके। 

रवि कुमार कॉग्निजेंट में मोटी सैलरी पर काम करेंगे। रवि कुमार को यहां करीब 56.96 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी और करीब 7500,000 डॉलर साइन इन बोनस के तौर मिलेगा। उनके पास 56 करोड़ की मोटी सैलरी पाने का अच्छा विकल्प है। अगर सैलरी ब्रेकअप की बात करें तो रवि कुमार को कंपनी मूल वेतन के तौर पर 8.13 करोड़ रुपये देगी। इसके अलावा उन्हें कंपनी की ओर से 2 मिलियन डॉलर तक का कैश इनसेंटिव मिलेगा।  

इसके बाद कंपनी ने उन्हें वन टाइम न्यू हायर अवार्ड के तौर पर 5 मिलियन डॉलर ऑफर कर रही है, जो उनकी ज्वाइनिंग के एक साल के भीतर स्टॉक रिटर्न के आधार पर मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 3 मिलियन डॉलर PSU के रूप में मिलेगा। वहीं 750000 डॉलर साइन इन बोनस मिलेगा। 

रवि से पहले कंपनी के सीईओ ब्रायन हम्फ्रीज को कंपनी ने साल 2020 में करीब 13.8 मिलियन डॉलर की सैलरी दी थी। अगर हम रवि कुमार की सैलरी की तुलना रिलायंस के चैयरमैन मुकेश अंबानी की सैलरी से करें तो ये करीब चार गुनी है। मुकेश अंबानी की सैलरी साल 2019-20 में 15 करोड़ थी। हालांकि पिछले दो सालों में उन्होंने एक भी रुपया सैलरी के तौर पर नहीं लिया है।  

रवि कुमार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उनपर कॉग्निजेंट के इन-डिमांड सॉल्यूशंस, मजबूत ब्रांड और इंटरनेशल एक्सपेंशन की अहम जिम्मेदारी है। रवि ने इंफोसिस में रहते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि रवि कुमार ने शिवाजी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने जैवियर इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एमबीए की डिग्री हासिल की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *