महंगाई से मिली राहत, दिसंबर में एक साल के निचले स्तर पर पहुंची  

मुंबई- महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले साल दिसंबर में महंगाई घटकर एक साल के निचले स्तर पर दर्ज हुई है। गुरुवार को जारी हुई सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। भारत की खुदरा महंगाई दिसंबर, 2022 में घटकर 5.27 फीसदी पर आ गई। विशेष रूप से खाने की चीजों में महंगाई कम हुई है।  

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर, 2022 में 5.88 फीसदी रही थी। वहीं, एक साल पहले दिसंबर, 2021 में यह 5.66 फीसदी रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.19 फीसदी रही। यह इससे पिछले महीने नवंबर में 4.67 फीसदी थी।  

खुदरा महंगाई जनवरी, 2022 से लगातार रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर छह फीसदी से ऊपर रहने के बाद नवंबर में घटकर 5.88 फीसदी और दिसंबर में 5.72 फीसदी रही। 

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के चलते महंगाई में यह गिरावट आई है। मुख्य रूप से सब्जियों की कीमतों में कमी आई है। इसने महंगाई को सहनीय स्तर तक बनाए रखा है। महंगाई में खाने पीने की चीजों का 40 फीसदी हिस्सा होता है। यह दिसंबर में 4.19 फीसदी पर रही। नवंबर में यह 4.67 फीसदी पर रही थी। 

सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई को 2 फीसदी के उतार-चढाव के साथ 4 फीसदी पर बनाए रखने का लक्ष्य दिया हुआ है। यह टार्गेट पांच साल की अवधि के लिए है, जो मार्च 2026 में पूरी होगी। अमेरिका में भी दिसंबर की खुदरा महंगाई में गिरावट आने की उम्मीद है। ये आंकड़े आज शाम जारी होंगे। 

महंगाई के साथ ही औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है। इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) बेस्ड औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 7.1 फीसदी की दर से बढ़ा है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अप्रैल से नवंबर महीने की अवधि में देश के औद्योगिक उत्पादन में 5.5 फीसदी की दर से इजाफा हुआ। अक्टूबर में भारत का आईआईपी 4 फीसदी की दर से गिरा था। वहीं, नवंबर 2021 में आईआईपी एक फीसदी की दर से बढ़ा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *