देश में 94 रुपये तोला थी सोना की कीमत, अब 56 हजार रुपये के पार पहुंची
मुंबई- साल 1949 में देश में सोने की कीमत 94 रुपये तोला था। आज इसकी कीमत 56,000 रुपये से अधिक पहुंच चुकी है। यानी इसमें करीब 600 गुना बढ़ोतरी हुई है जबकि इस दौरान इनकम टैक्स में छूट की लिमिट केवल 166 गुना बढ़ी है। 1949 के हिसाब से देखा जाए तो आज इनकम टैक्स में छूट की सीमा करीब 9 लाख रुपये होनी चाहिए थी।
इस समय पुराने टैक्स सिस्टम में पांच टैक्स स्लैब हैं। 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री है। ढाई लाख से से पांच लाख रुपये तक की इनकम पर पांच फीसदी, पांच से 10 लाख तक की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स, 10 से 20 लाख रुपये तक की इनकम पर 30 फीसदी और 20 लाख से ऊपर वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है।
नई टैक्स व्यवस्था में सात टैक्स स्लैब हैं। इसमें भी ढाई लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री है। 2.5 लाख से पांच लाख रुपये तक पांच फीसदी, पांच से 7.5 लाख रुपये तक 10 फीसदी, 7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये तक 20 फीसदी, 12.5 लाख से 15 लाख रुपये तक 25 फीसदी और 15 लाख रुपये से अधिक की सालाना इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है।
वैसे आयकर की सीमा में अंतिम बार बदलाव साल 2014 में हुआ था। यह मोदी सरकार का पहला बजट था। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2.50 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर दिया था। उससे पहले यह सीमा दो लाख रुपये थी। पिछले नौ साल में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।