भारत का चीन को 59 हजार टन चीनी का निर्यात, सोमालिया में सबसे अधिक
मुंबई- भारत ने एक अक्तूबर से चार जनवरी तक 16.92 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। इसमें से 59,596 टन चीनी का निर्यात चीन को किया गया है।
ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन ने मंगलवार को बताया बांग्लादेश को 1.47 लाख टन और लंका को 82,462 टन चीनी निर्यात हुई। सरकार ने मई तक 60 लाख टन चीनी निर्यात की मंजूरी दी है। सोमालिया को 1.70 लाख टन, संयुक्त अरब अमीरात को 1.69 लाख टन और सूडान को 1.37 लाख टन चीनी भेजी गई है। मलयेशिया को 1.18 लाख टन, इंडोनेशिया को 1.18 लाख टन और सऊदी अरबिया को 1.08 लाख टन निर्यात हुआ है।