5G के नाम पर अब आपका अकाउंट हो सकता है खाली, देखिए ये मैसेज
मुंबई- इन दिनों 5G का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर चुकी है। एयरटेल और रिलायंस कई शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरूआत कर चुकी है। जिस रफ्तार से टेलीकॉम कंपनियां 5जी सर्विस में जुड़ी हैं, उसी रफ्तार से स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं।
लोगों को 5जी के नाम पर शिकार बनाकर उसे चूना लगा रहे हैं। 5जी के नाम पर उसके बैंक खाते में सेंधमारी की जा रही है। खासकर वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक लोगों के निशाने पर आ रहे हैं।
एयरटेल और रिलायंस कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर चुके हैं। जबकि वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने अभी 5जी की शुरूआत नहीं की है। ऐसे में स्कैमर्स 5जी के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे हैं। खासकर वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, जिसमें उन्हें फिशिंग लिंक के जरिए धोखाधड़ी का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है।
वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को भेजे गए मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 5जी नेटवर्क लाइव हो चुका है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर इससे जुड़ सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स आपका अकाउंट हैक कर लेते हैं। लोगों को इन फिशिंग मैसेज के जरिए पेटीएम अकाउंट से जोड़ा जा रहा है। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपका फोन हैक हो जाएगा। आपके बैंक की डिटेल चोरी हो सकती है।
लोगों को 5जी सिमं पर अपग्रेड करने के लिए इस तरह के कई फिशिंग मैसेज भेजे जा रहे हैं। वहीं टेलीकॉम कंपनियां बार-बार अपंने ग्राहकों से अपील कर रही है कि वो इस तरह के किसी भी संदेश पर भरोसा न करें और न ही उसपर क्लिक करें। टेलीकॉम कंपनियां पहले ही कह चुकी है कि 5जी के लिए लोगों को नई सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आपके पुराने सिम कार्ड पर ही इसे अपग्रेड कर दिया जाएगा। कंपनियों का कहना है कि वो ऐसे मैसेज पर भरोसा न करें। 5जी को लेकर टेलीकॉम कंपनी की ओर से आधिकारिक सूचना दी जाएगी, जिसपर ही वो भरोसा करें।