चीनी उद्योग से जुड़ी इस कंपनी के शेयर का दो साल में 200% रिटर्न
मुंबई- चीनी उद्योग से जुड़ी द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर ने दो साल में निवेशकों को 200 फीसदी रिटर्न दिया है। स्टॉक इस समय 11.3x के इंडस्ट्री पीई के मुकाबले 14.2x के टीटीएम पीई पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने 24% और 21% का ROE और ROCE हासिल किया है।
द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड चीनी और इससे जुड़े उत्पादों के उत्पादन के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी की इथेनॉल और औद्योगिक अल्कोहल उत्पादन में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में चीनी, सफेद क्रिस्टल चीनी, इथेनॉल, कैप्टिव पावर और गुड़ शामिल हैं। कंपनी की उत्तर प्रदेश में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और यह भारत में चीनी क्षेत्र की एक जानी-मानी कंपनी है।
गुरुवार को द्वारिकेश शुगर का शेयर 104.30 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह इसने पिछले दो वर्षों में 200 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 30 दिसंबर, 2020 को 31.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस तरह दो साल की होल्डिंग अवधि में इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने पिछले दो वर्षों में 55% से अधिक रिटर्न दिया है।
समेकित आधार पर हालिया तिमाही परिणाम में कंपनी का शुद्ध राजस्व साल दर साल 6.79% बढ़कर 540.11 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के खर्चों में वृद्धि के कारण कंपनी का मुनाफा साल दर साल 80% घटकर 7.84 करोड़ रुपये रहा। इसका बाजार पूंजीकरण 1962.10 करोड़ रुपये है। आज इस कंपनी का शेयर 99.40 रुपये पर खुला।